हुगली : हुगली जिले के चुंचूड़ा में एक पति-पत्नी के संबंधों में इतनी खटास आ गई कि बात शादी टूटने तक पहुंच गई। आरोप है कि युवक ने अपनी मौसेरी सास ससुर और पत्नी पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए। फिलहाल, तीनों घायल चुंचूड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती हैं और आरोपित जयदीप सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुंचूड़ा के टालीखोला इलाके के निवासी जयदीप सिन्हा का चुंचूड़ा के मुगलटुली इलाके की निवासी देवस्मिता पाल के साथ पिछले आठ वर्षों से संबंध था। दोनों ने वर्ष 2021 में मैरेज रजिस्ट्री कर शादी कर ली। देवस्मिता एक निजी अस्पताल में काम करती हैं। देवस्मिता ने आरोप लगाया कि जॉयदीप काफी समय से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसलिए वह उससे शादी तोड़ना चाहती थीं। बुधवार को वह जयदीप के साथ पुरुलिया से लौटी। उसके बाद अपना काम करके वह अपने मौसी के घर चली गई। जयदीप भी उसके पीछे-पीछे उसके मौसी के घर पहुंच गया। इसके बाद देवस्मिता का मौसा अभिजीत बोस, जयदीप से बात करने के लिए उसे छत पर ले गए। लेकिन छत पर दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद जयदीप ने कथित तौर पर अभिजीत के गले पर चाकू से वार कर दिया।देवस्मिता और उसकी मौसी उस समय नीचे के कमरे में थीं।
देवस्मिता ने दावा किया कि चीख-पुकार सुनकर जब उन्होंने अपने मौसा बचाने की कोशिश की तो जयदीप ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद अभिजीत ने भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों घायलों को चुंचूड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अभिजीत बोस की हालत गंभीर बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा