जमशेदपुर : मानगो नगर निगम द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में शुक्रवार विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गली मोहल्लों के सड़क के किनारे घांस फूस को साफ किया गया। जिसमें डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, संकोसाई, बालीगुमा आदि क्षेत्र शामिल थे।
साथ ही उप नगर आयुक्त ने दुर्गा पूजा से पूर्व नगर निगम क्षेत्र के सभी गली मोहल्लों के साफ-सफाई का कार्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया है। वहीं सफाई संवेदक द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण प्रतिदिन करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है। इसी तरह पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी लगाकर सफाई अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है।