जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर 18 अक्टूबर को जिले में हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को माह मार्च के लिए चावल का वितरण भी किया जाएगा।
जिसके तहत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में माह मार्च के लिए पात्रता रखने वाले सभी हरा राशन कार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिले के आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी समेत सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही उपायुक्त ने सभी हरा राशन कार्डधारियों से अपील भी की है कि वे 18 अक्टूबर को अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान में जाकर माह मार्च, 2023 का चावल का पैकेट निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।