रांची : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित सदर अस्पताल के पांचवें तल्ले से एक महिला ने मंगलवार सुबह कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है, वहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को रिम्स भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार महिला रामगढ़ की रहने वाली है, उसका नाम सुनीता देवी बताया गया है। वह नौ अक्टूबर को सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी।