जमशेदपुर : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के आदेश पर बुधवार 18 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को चावल का वितरण किया जाएगा। जिसके सफल संचालन को लेकर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ, सीओ, एमओ तथा अन्य संबंधित जुड़े रहे। बैठक में उन्होंने सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक पीडीएस डीलर से प्रखंड स्तर पर उपलब्ध मानव बल यथा पंचायत सेवक, जन सेवक, एई, जेई, हल्का कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी आदि को टैग करेंगे। जिससे खाद्यान्न वितरण का अनुश्रवण किया जा सके। साथ ही उन्हें पंचायतवार सभी पीडीएस दुकानों के फोटोग्राफ शेयर करने का निर्देश भी दिया गया। ताकि जिला स्तर से खाद्यान्न वितरण का अनुश्रवण किया जा सके। इसके अलावा सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ व सीओ भी भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सुबह 8 बजे सभी पीडीएस दुकान खुल जाएं, इसे सुनिश्चित करेंगे। पात्रता रखने वाले सभी हरा राशनकार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी जन वितरण प्रणाली दुकान निर्धारित अवधि अपराह्न 2 बजे के बाद भी खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पीडीएस दुकानों का निरीक्षण भी किया जाएगा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...