बुढ़मू : प्रखंड में स्पोर्टिंग क्लब सोसई नगडू के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का समापन आज किया गया प्रथम पुरस्कार इलेवन स्टार क्लब सत कानांदु को 31000 नगद और एक बड़ा खसी देकर पुरस्कृत किया गया वही द्वितीय पुरस्कार स्पोर्टिंग क्लब खलारी को15000 नगद और एक छोटा खसी देकर पुरस्कृत किया गया तृतीय पुरस्कार जी बी एस बी क्लब क्लब कंडेर को 11000 नगद दिया गया.
चतुर्थ पुरस्कार Y Y S क्लब हेसल को 5000 नगद दिया गया एवं पंचम पुरस्कार फुटबॉल क्लब कटनगिरी को एक सेट जर्सी दिया गया मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करके पूरा दर्शकों का मनोरंजन करवाया और लोगों ने भी खिलाड़ियों का खेल देखकर तालियां बजाकर उन्हें हौसला बढ़ाया ! टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथ आजसू नेता सह जिप सदस्य रामजीत गांझू,प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया मौके पर,पूर्व उपप्रमुख जगजीवन महतो समाजसेवी दारा सिंह,शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता जैनेंद्र यादव,तथा समाजसेवी सनोज यादव गिरधर सिंह, शंभू यादव दिनेश यादव मौजूद थे.