MD Mumtaz
खलारी : हुटाप पंचायत स्थित रविवार हाट-बाजार के आसपास के ग्रामीणों ने सोलर जलमीनार की मांग की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हाट-बाजार के आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारो ने बताया कि खलारी बाजारटांड में लगने वाले रविवार हाट-बाजार में पूर्व मुखिया मद से जलमिनार लगाया गया था। जिससे आसपास के दुकानदारों, ग्रामीणों सहित आवागमन करने वाले राहगीरों को पेयजल की सुविधा मिलती थी। लेकिन विगत कई महीनों पुर्व यह जलमिनार पूर्ण रूप से जर्जर होकर गिर गई है जिससे लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
वहीं रविवार के दिन लगने वाले हाट बाजार में आने वाले व्यापारियों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार के गिर जाने की सुचना वर्तमान मुखिया दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुर्व में लगाया गया जलमीनार विद्युत संचालित था, जिस कारण आए दिन कई तरह की परेशनी हुआ करती थी। मुखिया के द्वारा समस्या से अवगत होने के बाद एक चबूतरे का निर्माण करवाया गया है जहां पानी टंकी को बैठाया जाना है।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने मुखिया से सोलर जलमीनार लगाने की मांग की है। मौके पर हुटाप पंचायत समिति प्रतिनिधि कृष्णा रंजक, सदस्य आलम अंसारी, संजय साव जानकी साहु, मनोज गिरि, विवेक मिश्रा, बलदेव प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, जाहिद अंसारी, असलम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।