जमशेदपुर : कदमा बाजार के पीछे फार्म एरिया रोड नंबर 23 मेन रोड से बुधवार की सुबह टाटा स्टील कंपनी ने लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनिल कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। वहीं अभियान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। इस दौरान मेन रोड किनारे अतिक्रमण किए हुए फल, पूजा, चिकन, गैरेज, धोबी समेत अन्य दुकानों के अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया। अभियान के दौरान डीबीएमएस स्कूल से फार्म एरिया रोड नंबर 8 तक सभी दुकानों को हटा दिया गया। वहीं कुछ एक दुकानदार को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की बात भी कही। जिसके तहत उनसे आधार कार्ड के साथ सपथ पत्र भी लिया गया। अभियान के समय पुलिस के साथ-साथ टाटा स्टील की सिक्योरिटी भी मौजूद थी। जिसके कारण लोगों ने विरोध नहीं किया। वहीं 4 घंटे के अंदर एक-एक कर सभी दुकानों को हटा दिया गया। इसी तरह सड़क पर फल दुकान का ठेला लगाने वाले दुकानदारों को भी खदेड़ा गया। साथ ही उन्हें सड़क पर पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। अभियान के दौरान लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। जिस कारण जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। जिसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा कंट्रोल किया गया। सिर्फ यही नहीं अभियान के दौरान जब जेसीबी ने नरेश नामक दुकानदार के चिकन दुकान के निर्माण को तोड़ा तो लोग यह देखकर आश्चर्य में पड़ गए कि उसने सरकारी बीएसएनएल के मशीनरी रूम को ही कब्जा कर दुकान बना लिया था। मगर आज तक इसकी भनक सरकारी कर्मचारियों को नहीं लगी। मौके पर टाटा स्टील के सिक्योरिटी मैनेजर अकिल अख्तर खान भी मौजूद थे। बताते चलें कि इससे पूर्व भी डीबीएमएस स्कूल में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर टाटा स्टील कंपनी द्वारा फार्म एरिया रोड नंबर 23 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। मगर कुछ दिनों बाद फिर से दुकानदारों द्वारा उक्त सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया। जिससे वहां लगातार जाम की समस्या बनी रहती थी। जिसके कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी होती थी। अभियान के दौरान टाटा स्टील लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद कदमा बाजार के मेन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान टाटा स्टील द्वारा बनाई गई पार्किंग समेत अन्य जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...