प्रीतम भाटिया और अन्नी अमृता के ट्वीट पर लिया संज्ञान
जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आम जन की सहभागिता जरूरी है। साथ ही जिसके लिए पुलिस प्रशासन को लोगों से सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता है। बताया जा रहा है कि जुगसलाई में जैद नामक युवक की पार्वती घाट के सामने पिटाई के वायरल वीडियो पर डॉ अजय कुमार ने संज्ञान लेते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेल्मेट पहने युवक को जांच के नाम पर पीटने वाले वीडियो पर तुरंत संज्ञान लिया है। वहीं पत्रकार प्रीतम भाटिया द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो पर डॉ अजय ने कहा कि वीडियो को देखकर मुझे सचमुच बहुत दुःख हुआ। उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार में पुलिस प्रशासन को आम जनता से सामंजस्य बनाकर रखने की जरूरत है। ट्विटर पर उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पदाधिकारियों को धैर्य से काम लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग राज्य के मुख्यमंत्री, झारखंड पुलिस और जमशेदपुर पुलिस से भी की है।
मामले में बताया जा रहा है कि जुगसलाई ट्राफिक पुलिस द्वारा पार्वती घाट के सामने यातायात जांच के दौरान वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा था। इसी बीच जैद नामक युवक गैरेज गांव अपनी दुकान जा रहा था। उसी समय ट्रैफिक पुलिस ने जांच के नाम पर जैद से पूछताछ की। जिसके बाद देखते ही देखते उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसका वीडियो पास लगे कैमरे में कैद हो गया। जबकि परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से भी की है।