रेल व प्रयास कार्यक्रम से बच्चों का हो रहा है सर्वांगीण विकास: चेतलाल
बड़कागांव : बड़कागांव :बड़का गांव के आदर्श मध्य विद्यालय के सभागार भवन में शिक्षक अभिभावक की बैठक हुई .इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक चेतलाल राम ने किया. जबकिसंचालन शिक्षक दीपक राणा ने किया. इस बैठक में भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए .
वरिष्ठ शिक्षक चेतलाल राम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए हर सप्ताह रेल कार्यक्रम के तहत जांच परीक्षा ली जाती है. इससे बच्चों में पठन – पाठन में काफी सुधार हुई है .बच्चों की उपस्थिति बढ़ी हुई है .शिक्षिका नीलू कुमारी ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम के तहत प्रयास कार्यक्रम शुरू है .इसके तहत बच्चों को हर दिन स्कूल आना है. जो बच्चे स्कूल प्रतिदिन नहीं आएंगे उन बच्चों को शिक्षक घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे .
सबसे अधिक दिन आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाता है.शिक्षक संजय राम ने रेल नामक सप्ताहिक जांच परीक्षा के बारे में कहा की इससे बच्चों के बौद्धिक विकास एवं प्रति स्पर्धा की भावना बढ़ती है, जो उन्हें विपरीत समय में भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास तभी संभव होगा, जब शिक्षक और अभिभावक एक साथ मिलकर आगे की सोच पैदा करेंगे.कार्यक्रम में अपने वर्ग में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज करने वाले कल 21 बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया.
रेल नामक साप्ताहिक परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 17 बच्चों को भी उनके अभिभावक के हाथों पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, वरिष्ठ शिक्षक चेतलाल राम, वीणा साहू, दीपक कुमार राणा, नीलू कुमारी, हुस्ने आरा, निगार सुलताना, निधि सिन्हा, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कार्तिक कुमार सोनी, संजय सागर, देवेंद्र कुमार, राजू कुमार, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, तुलसी महतो, नकुल महतो, संतोषी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रवि कुमार रवि, विनोद रजक, शकुंतला कुमारी, बसंती देवी, जमशेद अंसारी, कैसर अंजुम, विद्यालय प्रबंधन समिति के गोवर्धन महतो, सरिता राणा, देवदीप तिवारी, इंग्लेश सोनी, अंजू देवी, रेखा देवी, सोहानी देवी, शाजदा खातून, देवंती देवी, राजेश साहू, उमेश प्रजापति, किरण देवी, बबीता देवी आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए.