जमशेदपुर : सरायकेला एसपी डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशा और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि सरायकेला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि चांडिल क्षेत्र में गांजा की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। जिसके बाद तस्करों की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं गठित पुलिस ने टीम ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में चांडिल पाटा टोल के पास एक बस को घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान पुलिस बल द्वारा तलाशी लेने पर दो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र पटेल के बैक की तलाशी लेने पर उसमें से चार पैकेट में 7 किलो गांजा बरामद किया गया। इसी तरह आरोपी विशाल मिश्रा के बैग से तीन पैकेट में 6 किलो गांजा बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि बरामद गांजा बस द्वारा जमशेदपुर से बिहार ले जाया जा रहा था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाने में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले का खुलासा चांडिल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सरायकेला एसपी डॉ बिमल कुमार ने किया। मौके पर एसडीपीओ संजय सिंह भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...