– पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी, लापरवाही बरतने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले में दुर्गापूजा उत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। जिसके तहत गुरुवार सरायकेला एसपी डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया से लेकर आदित्यपुर थाने तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जिला पुलिस बल और रिजर्व फोर्स के साथ साथ सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी गिरेंद्र टूटी, गम्हरिया व आदित्यपुर थाना प्रभारी के अलावा ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रही। वहीं फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के पंडालों का निरीक्षण कर लोगों से शांतिपूर्वक पूजा मनाने की अपील भी की। मौके पर एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि पूजा घूमने आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा देना जिला प्रशासन के लिए पहली प्राथमिकता है। अगर कोई विधि व्यवस्था में खलल डालता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।