मैं क्षेत्र की जानता का सेवक हूं, आप आवाज दें, मैं सेवा के लिए हाजिर रहूंगा” – दीप नारायण सिंह
कतरास: जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने सिंगदाहा दास टोला में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फिता काटकर किया।विदित हो कि सिंगदाहा दास टोला का ट्रांसफार्मर पिछले कई माह से जला पड़ा था। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी दीप नारायण सिंह को दी और जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर बिजली विभाग से दिलवाने की मांग की। श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारीयों से बात की और दुर्गा पूजा के पूर्व सिंगदाहा दास टोला में नया ट्रांसफार्मर लगाने को कहा, जिसपर बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया,जिसका विधिवत उद्घाटन आज दीप नारायण सिंह ने फिता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि आप लोग लोकतंत्र का मालिक हैं।आपका मैं सेवक हूं।जब भी मेरी आवश्यकता आप लोगों को पड़े, आप मुझे आवाज देने का काम करें, मैं आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा।इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, मनजुड़न तुरी, गोतम कुमार ,पिन्टु सिंह, रमेश दास,साधन दत्ता, विष्णु दास, भुनेश्वर रविदास, बिरेंद्र यादव,राजा बाबू, बंटीं दास,आषिश कुमार,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित हुए।