बरकट्ठा: दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं समाजसेवी सी के पाण्डेय द्वारा प्रखण्ड के बरकट्ठा,घंघरी, बेलकपी, बंडासिघा ,गोरहर दुर्गा मंदिर समेत अन्य पूजा स्थलों में एलडी हैजोजन का वितरण किया।
वही सी के पांडेय ने बताया कि अन्य स्थानों पर भी एलइडी हैलोजन का वितरण किया जाएगा इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश कुमार पाण्डेय,जयनंदन पाण्डेय, अनुज पाण्डेय, पुनीत महतो, रामदेव पासवान, सतीश सिंह, लखन महतो, अरुण महतो, शेषनाथ सिंह, सहदेव तिवारी, रोहित तिवारी, रामखेलावन यादव, दामोदर गुप्ता, रतन लाल, रजनीकांत पाण्डेय, सुधीर गुप्ता, बीरेंद्र पाण्डेय, दीपक पासवान, बीरेंद्र मोदी, श्री पाण्डेय, संतोष निराला, आशीष पाण्डेय समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।