– तीन दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा, नहीं तो जेसीबी से किया जाएगा ध्वस्त
जमशेदपुर : टाटा स्टील लैंड विभाग द्वारा गुरुवार की सुबह कदमा बाजार मेन रोड स्थित केडी फ्लैट के पास सड़क चौड़ीकरण को लेकर अवैध दुकानों को हटाया गया। इस दौरान कंपनी द्वारा एलॉटेड दुकान के दुकानदार को वहां से सटे हनुमान मंदिर के बगल में दुकान बनाकर देने की बात भी कही। अभियान के दौरान विभाग के अधिकारियों ने शीतला मंदिर के बगल में टाटा लीज की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए तीन दुकानों जिसमें पंचर दुकान और स्टेशनरी दुकान भी शामिल हैं, के दुकानदारों को दो दिनों के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात भी कही। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि अगर दुकानदार अपनी मर्जी से दुकान नहीं हटाते है तो दो दिनों बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कंपनी पुनः अतिक्रमा हटाओ अभियान चलाकर दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर देगी और जिसकी पूरी जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। वहीं अभियान के दौरान मेन रोड पर लोगों की भीड़ लग गई थी। जिसके कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी रहा। जबकि अभियान के दौरान ही वहां मौजूद लोगों को यह चर्चा करते हुए सुना गया कि जिनके पास पैरवी नहीं है उनकी दुकानों को टाटा स्टील आनन फानन में हटा दे रही है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक रसुख रखने वाले पैरवीकारों के दुकानों को टाटा स्टील हटाना तो दूर छूने से भी डर रही है। जिससे टाटा स्टील का दोहरा चरित्र भी उजागर हो रहा है। लोगों का तो यहां तक कहना था कि टाटा स्टील अपने एक आंख में सुरमा और दूसरे आंख में काजल लगाकर अभियान चला रही है। जिसके कारण उन्हें सिर्फ गरीब तबके के लोगों का ही अतिक्रमण नजर आता है। मौके पर मौजूद टाटा स्टील लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर दुकानों को हटाया जा रहा है। इसकी जद में जो भी दुकानें आएंगी उन्हें हटाया जाएगा। अतिक्रमण कर बने तीन दुकानों को दो दिनों के अंदर हटाने को कहा गया है। जिसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानों को हटाया जाएगा। अभियान के दौरान सिक्योरिटी मैनेजर अखिल अख्तर खान समेत सुरक्षाकर्मी और होमगार्ड के जवान भी मौजूद थे।