जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित विजय नगर निवासी पेंट कारोबारी गौतम चटर्जी के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से पुलिस ने नगद और गहने भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी बप्पा चटर्जी भुक्तिभोगी गौतम चटर्जी का रिश्ते में दूर का साला लगता है। मामले का खुलासा गुरुवार आदित्यपुर थाना परिसर में एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी बप्पा चटर्जी रिश्तेदार होने के नाते जीजा गौतम चटर्जी के घर की हर गतिविधि से वाकिफ था। उसे पता था कि दुर्गापूजा में जीजा पूरे परिवार के साथ बंगाल जाने वाला है। जिसका फायदा उठाते हुए उसने पूरे प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से नगद 3.5 लाख रुपए समेत गहने भी बरामद किए। इस दौरान पूछताछ में उसने नगद 57000 रूपए रिश्तेदार को देने की बात कही। जिसका पुलिस पता लग रही है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वार्ता में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...