पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़:- गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर गांव के निमतला स्थित सहाबापाड़ा में पालतू गाय ने 7 वर्षीय एक मासूम बच्चे पर हमला करते हुए सींग से उठाकर पटक दिया। इस घटना में वह बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद इलाज हेतु परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी 7 वर्षीय राजिबुल शेख, पिता- बबलू शेख के रूप में हुआ, घटना सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर मुहल्ले के लोग गाय के मालिक के विरुद्ध काफी,आक्रोशित है नजर आ रहे हैं। इसके पूर्व में भी एक और बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजिबुल शेख अपने नानी घर घूमने के लिए आया था। गुरुवार सुबह वह बाहर खेल रहा था। तभी राहु शेख का पालतू गाय ने राजिबुल पर हमला कर सींग से उठाकर पटक दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। खबर भेजे जाने तक परिजनों द्वारा थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की।