बड़कागांव एवं चौपदार बलिया में शराब छोड़ो आंदोलन को लेकर निकाली गई रैली

संजय सागर

बड़कागांव : शराब छोड़ो आंदोलन बड़कागांव पूर्वी पंचायत एवं चौपदार बलिया पंचायत में किया गया। पूर्वी पंचायत में शराब छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, पूर्वी पंचायत के मुखिया विमला देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव ने किया। जबकि चोपदार बलिया मुखिया पूजा कुमारी प्रतिनिधि चंदनपुरी ने किया। पूर्वी पंचायत में शराब छोड़ो आंदोलन कदमाडीह से शुरू की गई। मुझे विभिन्न गांव टोलो होते हुए बरवाडीह पहुंचा। मुखिया विमला देवी ने नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और नशा न करने की सलाह दी। प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि जिस दिन महिलाएं जाग जाएगी उसी दिन से हर घर में नशा मुक्ति लोग मिलेंगे। शराब छोड़ो आंदोलन में आजीविका महिला संगठन कदमाडीह के लगभग 300 से ज्यादा महिलाए शामिल हुई। चोपदार बलिया पंचायत में चोपदार बलिया पंचायत के ग्राम गोसाईं बलिया , खरांटी एवं चोपदार बलिया रैली निकालकर महिलाओं ने शराब के विरुद्ध आवाज उठाई। एवं लोगों को जागरूक की। मौके पर उपमुखिया राजु कुमार मेहता, वार्ड सदस्य संतोष नायक, निर्मल प्रजापति, आंगनबाड़ी सहायिका किरण देवी, डॉली कुमारी, ग्राम संगठन की अध्यक्ष किरण देवी, जेंडर सीआरपी सीता देवी आदि ने भाग लिया।

Related posts