रांची : डीजीपी अजय कुमार सिंह के आदेश पर विभिन्न जिलों में तैनात छह इंस्पेक्टर का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में तबादला किया गया है। इनमें जमशेदपुर जिला बल में तैनात राकेश कुमार, कमलनारायण सिंह, धनबाद जिला बल में तैनात रास बिहारी लाल, सरायकेला जिला बल में तैनात सुषमा कमारी, पाकुड़ जिला बल में तैनात सुनीत कुमार और हजारीबाग जिला बल में तैनात अमित कुमार लकड़ा के नाम शामिल हैं।
डीआइजी कार्मिक ने इससे सम्बंधित आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है।