अन्य जिलों से बताया जाता है बालू खरीद की चालान
संजय सागर
बड़कागांव : हजारीबाग खनन निरीक्षक राहुल कुमार जैसे ही बड़कागांव के बालू स्टॉक यार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे सभी स्टॉक यार्डों पर सन्नाटा छा गया। जब बालू यार्ड से संबंधित कागजात मांगा गया तो कोई भी अपना कागज प्रस्तुत नहीं किया। जब स्थल पर पहुंचकर बालू स्टॉक यार्ड में संबंधित नियमों की जांच की गई तो किसी भी स्टॉक यार्ड में चार दिवारी नहीं थी कई बालू यार्डों में बोर्ड नहीं था।
जांच के दौरान बड़कागांव प्रखंड में चल रहे बालू स्टॉक यार्ड में से दीपक इंटरप्राइजेज, सूर्या सेंड स्टॉक, मनोज दांगी सेंड स्टॉक, मुस्कान एंटरप्राइजेज, यदु प्रसाद दांगी बालू यार्ड, अशोक महतो बालू यार्ड, बिंदेश्वर दांगी बालू यार्ड, पूनम सेंड स्टॉक यार्ड, रामानंद सेंड स्टोक यार्ड, प्रदीप दांगी बालू स्टॉक यार्ड, आरुषि सेंड स्टॉक यार्ड की जांच की गई। जिसमें पूनम बालू स्टॉक यार्ड और बिंदेश्वर दांगी के स्टॉक यार्ड में सूचना पट तक भी नहीं पाया गया। वहीं उक्त किसी में भी बाउंड्री नहीं देखा गया। जिसके कारण रोड के किनारे के स्टॉक यार्डो से बालू के धूल कन सड़क की ओर उड़ते है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्या कहना है खनन निरीक्षक का
वही संबंध में खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि जितने भी नियम विरुद्ध बालू स्टॉक यार्ड चलाए जा रहे हैं जांच के उपरांत सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन नदियों में होती है अवैध उत्खनन
बड़कागांव का छावनिया नदी, गुरु चट्टी, बड़की नदी, चोर का पंडरिया नदी, बिश्रामपुर नदी, तालसवार नदी, उरेज देव गड़ नदी, अंगो नदी, कांड तरी नदी, मिर्जापुर नदी, सोनपुरा नदी, हाहारो नदी, बादमही नदी, सांडकडीह नदी आदि नदियों में अवैध उत्खनन किया जाता है।