टडवा: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की जिला टोली की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साव एवं संचालन जिला मंत्री सुधीर कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख संजय चौबे एवं प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अमित पासवान उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर से आए अक्षत पत्रक एवं आमंत्रण को चतरा जिले के सभी प्रखंडो, पंचायतो और सभी गांवो के घर-घर तक पहुंचायेंगे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता । जनवरी 2024 में अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सभी राम भक्तों के घर और आस पास के सभी मंदिरो में दीप उत्सव का कार्यक्रम भी होगा। साथ ही साथ चौक चौराहों में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। साधु संतों के आह्वान पर अयोध्या में पूजे जाने वाले अक्षत को घर-घर तक पहुंचाकर इस शुभ घड़ी की बेला के लिए आमंत्रण करने की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही उन्होंने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इसके लिए सभी प्रखंडों के लिए पालक नियुक्त किये गये। चतरा नगर के लिए अमित पासवान, ग्रामीण मृत्युंजय प्रजापति, जोरी पंकज सिंह जी, हंटरगंज राहुल ठाकुर, प्रतापुर अंकित पांडे, इटखोरी सुरेंद्र पासवान जी, लावालॉन्ग तारकेश्वर गुप्ता, सिमरिया नकुल राम , गिद्धौर शाश्वत पांडे , मयूरहैंड संतोष कुमार , टंडवा सुधीर कुमार, पत्थलगड़ा भुनेश्वर साव, कुंदा बंटी गुप्ता, पांडेपुरा भवानी एवं राहुल ठाकुर एवं कान्हाचट्टी ठाकुर राकेश रंजन को पालक के रूप में बनाये गये। साथ ही सभी प्रखंडों की बैठक 22 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख संजय चौबे, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अमित पासवान, जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, जिला मंत्री सुधीर कुमार, जिला संयोजक अंकित पांडे, जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख शाश्वत पांडे,जिला कार्यालय प्रमुख सुरेन्द्र पासवान,जिला सत्संग प्रमुख रोशन पांडे जिला सेवा प्रमुख राहुल ठाकुर, बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख ठाकुर राकेश रंजन, जिला सुरक्षा प्रमुख नकुल राम, पत्थलगड़ा मंत्री मृत्युंजय कुमार, पत्थलगड्डा अध्यक्ष कैलाश दांगी, संयोजक मनोहर कुमार, लेखराज टाइगर, सिमरिया संयोजक सचिन श्रीवास्तव, गोरक्षा प्रमुख राजू साव, टंडवा प्रखंड अध्यक्ष जीत गुप्ता, सोनू भुईया, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज दांगी, दीपक कुमार, हंटरगंज प्रखंड अध्यक्षकमलेश प्रजापति, ग्रामीण सहसंयोजक छोटू कुमार, दीपक दांगी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।