टाटा स्टील रन-अ-थॉन की ब्रांड एंबेसडर होंगी एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट ज्योथी याराजी

– टी-शर्ट की हुई लॉन्चिंग, पहले से ज्यादा लोगों के शामिल होने का रखा लक्ष्य

जमशेदपुर : आगामी 5 नवंबर को ‘फिटनेस इज फन, जस्ट रन’ थीम के साथ टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से रन-अ-थॉन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी ब्रांड एंबेसडर एशियन गेम्स में सिल्वर मेडलिस्ट ज्योथी याराजी होंगी। वहीं सोमवार की संध्या जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के जेएफसी कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान रन-अ-थॉन टी-शर्ट की लॉन्चिंग भी की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी के अलावा स्पोर्ट्स विभाग के चीफ मुकुल विनायक चौधरी, स्पोर्ट्स हेड हेमंत गुप्ता और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन से रुना राजीव कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान बताया गया कि पिछले बार रन-अ-थॉन में 4000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। साथ ही इस बार और अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। वहीं अब तक लगभग 3000 लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है। जिसमें 15 राज्यों के लोग शामिल है। पूजा को देखते हुए टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन की तारीख 3 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जबकि रजिस्ट्रेशन करा चुके लोग 3 और 4 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्पोर्ट्स विभाग में जाकर अपना टी-शर्ट और बीब भी कलेक्ट कर सकते हैं। 5 नवंबर के दिन सुबह 6 बजे 10 किलोमीटर की दौड़ के लिए फ्लैग ऑफ किया जाएगा। इसी तरह 7 किलोमीटर के लिए 7 बजे, 5 किलोमीटर के लिए 7:25 बजे और 2 किलोमीटर के लिए 7:35 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा। स्पोर्ट्स विभाग ने सुबह 8 बजे तक सारे दौड़ को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। वहीं पहली बार धावक के लक्ष्य के अनुसार 55 मिनट में जसवीर व चंदन, 60 मिनट में रवि व ललित गोयल और 70 मिनट में डॉ नीलम जैन व सिद्धार्थ झंडा लेकर विभाग के अधिकारी दौड़ के साथ चलेंगे। ताकि धावक अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। वहीं इस बार एक्सपो ब्रांड एग्जिबिशन भी लगाया गया है। जिसमें 7 से 8 तरह के ब्रांड होंगे। वहीं रजिस्ट्रेशन में छूट भी दी गई है। जिसके तहत 20 लोगों के ग्रुप को 15 प्रतिशत और फैमिली में शामिल 4 से 5 सदस्य को 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस दौरान पेसर्स तीन कैटेगरी में धावकों के रन की तुलना भी करेंगे। जिसके बाद सभी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। हम अपने पाठकों से यह अपील करेंगे कि आप भी इस दौड़ में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

Related posts