ग्रामीण एसपी ने पोटका थाने का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर : ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार पोटका थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी विनोद टुडू से दैनिक रजिस्टर समेत लंबित मामलों की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने थाने के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनसे मामले से संबंधित अनुसंधान के बारे में पूछताछ भी की। उन्होंने लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत अभिलंब डायरी में दर्ज कर उन्हें न्याय दिलाएं। उन्होंने थाने के भौतिक स्थिति की सराहना भी की। मौके पर डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम समेत एसआई और एएसआई भी मौजूद थे।

Related posts