जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने गोलमुरी स्थित केबुल टाउन के प्रत्येक घर में बिजली का घरेलू कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत कंपनी ने जिले के उपायुक्त से सर्वेक्षण कराकर उन उपभोक्ताओं की सूची मांगी है जिनके घरों में बिजली कनेक्शन देना है। इनके आग्रह पर उपायुक्त जेएनएसी से या किसी अन्य उपयुक्त एजेंसी से सर्वे कराकर कंपनी को अधिकृत सूची उपलब्ध करा सकते है। मगर विधायक सरयू राय ने इस बारे में एक सरल और शीघ्र पूरा होने वाला उपाय बताते हुए कहा है कि फिलहाल 9 प्वाइंट्स पर टाटा स्टील जिन वेंडरों को बिजली दे रही है, उनसे ही उन उपभोक्ताओं की सूची मांग लें। जिनके घरों में बिजली देकर ये राजस्व वसूल रहे हैं। साथ ही विधायक सरयू राय ने कतिपय ऐसे रेंजरों से बात किया है और वे अपने अपने इलाका के उपभोक्ताओं की सूची देने के लिए तैयार है। यह एक आसान और शीघ्र पूरा होने वाली प्रक्रिया होगी। जबकि उपायुक्त भी सर्वे में समय गंवाने के बदले 9 भेडरों से उपभोक्ता सूची मांगकर कंपनी को दे सकते है। जिसमें वे भी सहयोग कर सकते हैं। वेंडरों से सॉफ्ट या हार्ड कॉपी में उपभोक्ताओं की सूची लेकर प्रशासन को सौंप सकता है। जिसका प्रयास वे बुधवार को करेंगे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...