ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन बनी
खलारी: झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा की बालिका फुटबॉल टीम के खिलाड़ियो का खलारी रेलवे स्टेशन में मंगलवार को खलारी पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों के द्वारा माला पहानकर एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। सीबीएसई ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता की चैम्पियन बनी झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा की टीम वापस खलारी लौटी थी। वहीं स्कूल के खेल शिक्षक गणेश कुमार महतो ने बताया कि झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा के टीम ने ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन बन कर राष्ट्रीय गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल अपनी जगह बना ली है। स्वागत करने वालों में स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान, खलारी पूर्व प्रमुख रेणू देवी, कृष्णा चौहान मुखिया जी, अशर्फी राम, रमेश चौहान, डॉ अरूण चौहान, सुनिल कुमार सिंह, प्रेम कुमार, मिथिलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, अजय चौहान, रामाशीष चौहान, पवन गुप्ता, धर्मेन्द्रनाथ सिंह, विकास सिंह, दशरथ तुरी, अनिल पाण्डेय, सुधांशु, भीम, आलोक, दीपक, पंकज, मनोज यादव, मुकेश पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।