जमशेदपुर : शहर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बुधवार एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में एक नई कवायत शुरू की है। जिसके तहत सभी थानेदार हफ्ते में एक दिन एक किलोमीटर तक पैदल गस्ती करेंगे। साथ ही डीएसपी स्तर के अधिकारी भी हफ्ते में एक दिन थानेदार के साथ मिलकर गस्ती करेंगे। जिसकी शुरुआत आज पुलिस ऑफिस से हो चुकी है। इस दौरान एसपी सिटी के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधिकारी और जवानों ने साकची थाना क्षेत्र में पैदल गस्त लगाई। मौके पर एसपी सिटी ने बताया कि गली मोहल्ले में होने वाले अड्डेबाजी पर नकेल कसने के साथ साथ अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करना इसका मुख्य उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह जिला पुलिस की तरफ से अनोखी पहल है और जिससे अपराधियों में भय पैदा होगा। जिसका जिले के सभी थाना प्रभारी को पालन भी करना होगा।
शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शुरू की नई कवायद, हफ्ते में एक दिन थानेदार एक किलोमीटर तक पैदल करेंगे गस्त
