रांची: हर साल देशभर में करवा चौथ का पर्व काफी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती है. आज ज्यादातर जगहों पर महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती है और शाम को चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलती है. वैसे तो अलग-अलग जगहों पर इसे स्थानीय और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किया जाता है. समय बदलने के साथ अब कई पति भी अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखते है. यह व्रत पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इस त्यौहार से संबंधित एक खबर से हम आपको रूबर करवाते जिसे सुन आप दंग रहे जाएंगे. यह ताजा मामला यूपी के मेरठ का है.
जीजा संग भागी पत्नी
यह मामला यूपी के मेरठ का है. जहां पर अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अशोक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी पत्नी ने इस त्योहार यानी करवा चौथ को लेकर खूब शॉपिंग की फिर अपने जीजा के साथ फरार हो गई. इस शिकायत के अनुसार, बीते दिनों वह अपनी पत्नी को करवा चौथ की शॉपिंग कराने ले गया था. लेकिन करवा चौथ से पहले ही उसकी पत्नी अपने जीजा के साथ नौ दो गयार हो गई. साथ ही अशोक का कहना है कि वह अपने 18 महीने के बेटे और शॉपिंग का सारा सामान भी अपने साथ ले गई है.
अशोक ने लगाई मदद की गुहार
शिकायतकर्ता ने बताया कि व्यक्ति यानी अशोक का विवाह 4 साल पहले ही हुआ था. इस मामले के बाद वह और उनकी पत्नी की बहन दोनों सदमे में हैं. एक तरफ उसकी पत्नी गायब है और दूसरी तरफ उसकी पत्नी की बहन का पति. इस घटना ने मानो पूरे परिवार को तबाह कर दिया है. अब पति का कहना है कि भले ही पत्नी वापस न आए लेकिन कम से कम उसका बच्चा तो उसे लौटा दिया जाए. इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि अब वह अपनी पत्नी को डांटने के लिए यह व्रत रखेंगे. हालांकि पुलिस उसकी पत्नी की तलाश में जुटी हुई है, और उसका कहना है कि महिला के मिलने पर दोनों को आमने-सामने बैठाकर सुलह कराने की कोशिश की जाएगी. फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.