स्पीकर ने रिम्स अधीक्षक को क्षेत्र के मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैय्या कराने दिया निर्देश
Chandan
कुंडहित (जामताड़ा):झारखंड स्पीकर सह नाला विधायक श्री रबिन्द्रनाथ महतो न सिर्फ अपने क्षेत्र में ही सक्रिय रहते हैं, बल्कि रांची में भी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम रहने के बाद भी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए ध्यान रखते हैं।आज इन्ही व्यस्तता के बीच उन्होंने रिम्स में भर्ती क्षेत्र के मरीजों के लिए समय निकाला और रिम्स पहुंचकर मरीजो का हालचाल जाना। क्षेत्र के मरीज डॉक्टर मुर्मू एवं फटिक पांडे का हालचाल पूछा। डॉ मुर्मू का पैर का ट्यूमर का आपरेशन एवं फटिक पांडे का डायलिसिस चल रहा है। स्पीकर श्री महतो ने रिम्स अधीक्षक डॉ हिरन बरुवा को क्षेत्र के मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया। कहा इन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। रिम्स अधीक्षक श्री बरुवा ने भी बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
बता दें कि क्षेत्र के मरीजों के देखभाल के लिए स्पीकर श्री महतो ने एक स्टाफ को रिम्स में ड्यूटी में लगाया है ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। जब वह क्षेत्र पहुंचते हैं तो सुबह से देर रात तक क्षेत्र की जनता के दुःख सुख की बातें सुनते हैं साथ ही समस्याओं का समाधान करते हैं। इतने उत्तरदायित्व पद पर रहने बाद भी क्षेत्र की जनता से स्पीकर श्री महतो सीधे जुड़े रहते हैं। वह सबके फोन को भी उठाते हैं और समस्याओं को सुनकर फोन के माध्यम से ही समाधान करते हैं।
नाला विधान सभा क्षेत्र में विधायक सह स्पीकर ने विकास की गंगा बहाने के साथ साथ अब रोजगारपुरक विकास के पीछे लगे हुए हैं। उन्होंने क्षेत्र में छोटे छोटे उद्योग स्थापित के लिए भी विभाग को पत्राचार किया है।
उद्योग विभाग के ने स्पीकर श्री महतो के पत्र के आलोक में जामताड़ा जिला प्रशासन को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नाला में टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के लिए भी प्रयास कर रहे हैं ताकि क्षेत्र के गरीब बच्चे एवं बच्चियां तकनीकी पढ़ाई कर आत्मनिर्भर बन सके।