छठ घाट साफ सफाई को लेकर सेंद्रा छठ घाट के सदस्यों ने बैठक किया 

कतरास: दिनांक 04/11/23 को सेंद्रा छठ घाट के सदस्यों ने छठ पर्व को किस प्रकार सही तरीके से मनाया जाए इसको लेकर जोगता रेलवे दुर्गा मडप में एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से 2022 के वर्ष में जिनका पैसा बकाया है जैसे डेकोरेटर, टेंत , साउन्ड आदी का पैसा बकाया कैसे भुगतान किया जाए, और इस वर्ष होने वाली छठ पूजा को किस प्रकार सही तरीके से मनाया जाए तथा सेंद्रा नदी में इस वर्ष पानी का आभाव को देखते हुए नदी में पानी की व्यवस्था किस प्रकार की जाए इन सभी बातों पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से भोला राम,सकील अहमद, अनुज कुमार सिन्हा, मुकेश गुप्ता, श्री धर पान्डे, भुनेश्वर रजवार, हसीब खान, असगर मियां, महेश साव, मंगल चौहान, पिन्टु कुमार, निर्मल कुमार, संतोष पासवान, एम डी आजाद, कयुम अन्सारी, आदी छठ पूजा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Related posts