बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के गोरहर थाना अंतर्गत लेंबुआ गांव में इंद्रदेव ठाकुर पिता टिको ठाकुर का झोपड़ी नुमा होटल जो 2020 में कोरोना कल से ही गोरहर थाना के 200 मीटर आगे धनबाद रोड में संचालित था। जिसे अज्ञात लोगों के द्वारा देर रात करीब 1:00 बजे जला दिया गया।
जिसकी सूचना सुबह में ग्रामीणों के द्वारा इंद्रदेव ठाकुर को मिला। इसके बाद घटनास्थल पर इंद्रदेव ठाकुर आए और देखें कि मेरा होटल पूर्ण रूप से जला हुआ है। जिसमें डेढ़ लाख रुपया की छती हुई है। वहीं उनकी पत्नी गीता देवी ने बताया कि हम लोग ईसी होटल से परिवार का भरण पोषण करते थे और हम लोगों का रोजी रोटी चलता था।कुछ वर्ष पूर्व हमारा बेटे का रोड एक्सीडेंट में डेथ हो गया था।
जिसके बाद हम लोगों का होटल ही सहारा था। मौके पर पूर्व विधायक जानकी यादव ने कहा यह बहुत ही निंदनीय घटना है। यह जांच का विषय है कि गैस से ब्लास्ट हुआ है या आसामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाया गया है। जांच कर उचित कार्रवाई होना चाहिए।वही पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने बतलाया कि थाना से महज 200 मीटर दूर होटल में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिय जाने से कहीं ना कहीं प्रशासन की विफलता दिखती है। वहीं समाजसेवी सुनील पांडे ने कहा कि यह काफी निहायत गरीब और असहाय परिवार है।
इन्हें सरकार से सहयोग राशि आवश्यक रूप से मिलना चाहिए। मौके पर समाजसेवी सह जिप प्रतिनिधि सदस्य चंद्रकांत पांडे घटनास्थल का मुआना किया और कहा कि उचित जांच कर दोषियों पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करें। मौके पर असमत अली राजद नेता, सुनील पांडे, चंद्रकांत पांडे, राजकुमार गिरी, दिलीप ठाकुर, रामदेव ठाकुर, सतीश ठाकुर, राजकुमार नायक, सुरेश पांडे, रिंकू माली, मंटू पांडे, मोहन ठाकुर, चंदन ठाकुर, किशन ठाकुर, महेश ठाकुर के अलावा कई लोग उपस्थित थे।