वृद्धावस्था और विधवा पेंशन मिलना होगा प्रारंभ
जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत रविवार कदमा बाजार स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र समेत सोनारी, बिस्टुपुर, साकची, मानगो में रहने वाले वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 730 लाभुकों के बीच स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। जिससे अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। साथ ही मंत्री के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र में शिविर लगाकर इन लाभुकों का आवेदन फार्म भरवाया था। इसके अलावा कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लाभुक आते हैं। जिन्हें कार्यालय से सहयोग प्रदान किया जाता है। मौके पर संजय तिवारी, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, संजीव झा, बबुआ झा, ईश्वर सिंह, राकेश जयसवाल, बबन शुक्ला, इरशाद हैदर, जितेंद्र सिंह, तुला दा, राजकुमार दास, देवाशीष डे उर्फ छोटू, रवि दुबे, राजेश गोराई, धनु महतो, माजिद अख्तर, राजेश रजक, राजू दास, राजू मल्लिक, सुमित सोनकर, मालती देवी, संतोष जैन, मनास गिरी, राकेश दास, परीक्षित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।