धनबाद: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में मैथन ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। इस दौरान बिना नंबर के एक संदीप मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रुकवाया गया। परंतु पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसको पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप नाग उर्फ सुदीप और निरसा का रहने वाला बताया। साथ में यह भी बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी कर बेच दिया है। पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगी शेख अफाजुद्दीन उर्फ हाफिज को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हाफिज में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर और उसे मोडिफाइड करके कोयला चोरी करने वाले अपराधियों को तथा अन्य व्यक्तियों को बचा है। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया है।
डीएसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। साथ ही बताया कि प्रदीप पर चिरकुंडा के गलफरबाड़ी ओपी में पूर्व से कांड अंकित है। वहीं अपराधियों की निशानदेही पर 2 बिना रजिस्ट्रेशन की हीरो होंडा सीडी डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस जेएच 10 एपी 8435, हीरो पैशन प्रो जेएच 10 एएफ 4527, बिना रजिस्ट्रेशन की दो हीरो स्प्लेंडर तथा एक हीरो पैशन प्रो बरामद की गई है।
छापामारी दल में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय, मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा, मधुसूदन महतो तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।