खलारी: जनता मजदूर संघ अपनी आठ सूत्री मांग पत्र को लेकर एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन चूरी परियोजना के समक्ष सम्पन्न हुआ। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीसीएल जेसीएससी सदस्य कमलेश कुमार सिंह, सीसीएल सुरक्षा समिति के सदस्य रवींद्र नाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के सभी पदाधिकारी गण, एवम कार्यकर्ता सहित दर्जनों की संख्या में कामगार उपस्थित थे। कार्यक्रम में चूरी परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार एवम खान प्रबंधक संजय कुमार को जेसीएससी सदस्य कमलेश सिंह की उपस्थिति में आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। जिसमे चूरी के कामगारों का पदोन्नति, आवास मरम्मत, स्वच्छ पेयजल, चूरी परियोजना के कामगारों के लिए एंबुलेंस, खान सुरक्षा के नियमों की हो रही अनदेखी को दुरुस्त करने, फर्जी हाजिरी से जुड़े अखबारों की खबर की निष्पक्ष जांच करने, सीबीसी गाइडलाइन के तहत वर्षों से जमे कर्मियों का स्थानांतरण की मांग, चूरी के रैय्यत विस्थापितो को रोजगार से जोड़ने, एवम लोकल सेल में हो रही अनियमितता की जांच करने आदि की मांग शामिल हैं। मौके पर चूरी परियोजना प्रबंधन अनुज कुमार ने धरना पर बैठ लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इन सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी । एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, आरपीआई अम्बेडकर के प्रदेश सचिव सह जनता मजदूर संघ के चूरी अध्यक्ष शंभूनाथ गंझू , क्षेत्रीय सचिव डी पी सिंह, चंद्रभूषण सिंह, तपेश्वर कुमार यादव, , विशाल कुमार, बटन चौहान, संजय कुमार, भुवन भुइयां, छोटन गंझु, शंकर चौहान, सुनील कुमार नाहक, नागेश्वर दुषाध, इंसान गंझू, बिरजू लोहार, गोपीचंद यादव, वीरेन कुमार पासवान, अजय चौहान, अजय कुमार भेंगरा, अनिल लोहरा, राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र भुइयां, भगवान नाहक, अभिषेक चौहान, जी. टी. शर्मा, चूरामन दास, गणेश राम, अमृत मोदी, विजय कुमार सेठी, जितेंद्र नोनिया, जुएल प्रकाश बारा, टुनटुन नोनिया, सीटू मिस्त्री, निरंजन साव, गुर्जर महतो, शिव शंकर प्रसाद, पूरन सिंह, भीमलाल मंडल, जयलाल महतो, इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता एवं कामगार उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...