जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए भगवानपुरा अतिरिक्त चार्ज सूरजकुंड, तहसील पीसांगन जिला अजमेर के पटवारी को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी हमीर्दुरहमान कुरैशी पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है। एसीबी अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी हमीर्दुरहमान कुरैशी को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।