3 आवेदकों को वर्ग 3 तथा 5 आवेदकों को वर्ग 4 के पद पर नियुक्ति के लिए की गई अनुशंसा
जमशेदपुर : समारणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बुधवार जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुकम्पा पर नियुक्ति से संबंधित कुल 20 आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति के लिए 3, वर्ग-4 के पद पर नियुक्ति के लिए 5 आवेदनों को अनुशंसित किया गया। बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, अपर उपायुक्त समेत अन्य सभी संबधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वर्ग 3 के पद पर अनुशंसित आवेदन निम्नवत हैं :-
1. अमन कुमार सिंह, (अनारक्षित) प्रधान लिपिक, सुवर्णरेखा नहर प्रमंडल, गांगडीह मु०, जमशेदपुर
2. पारसमणी ठाकुर, (अपिव), निरीक्षक (पुलिस)
3. राजेश मुर्मू, ( अ०ज०जा० ), भू०पू० शिक्षक, उमवि पाथरभांगा
वर्ग 4 के पद पर अनुशंसित आवेदन निम्नवत हैं :-
1. गौविन हॉसदा, (अजजा), अनुसेवक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर
2. कविता भकत, (अपि वर्ग), अनुसेवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका
3. मनोज मरांडी (अजजा), हवलदार, एसएसपी कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम
4. बिरजु मुखी, (अजा), झाडूकश, एसएसपी का कार्यालय
5. सुमन हेमरोम, (अजजा), भू०पू० रसोईया, झासपु-6, जमशेदपुर