मेदिनीनगर : पाटन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी भागीरथ सोनी उम्र 45 वर्ष की शुक्रवार की शाम लू लगने से मौत हो गई।इस घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया की शुक्रवार की दोपहर भागीरथ लूना मोटरसाइकिल से अपने बेटे को नावाबजार किसी काम से लेकर गए थे।
उधर से घर लौटने के बाद घर के आंगन में चक्कर खा कर गिर पड़े।इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान भागीरथ सोनी की मौत हो गई। वह मौत के बाद से परेशानों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी और लू लगने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही शहर थाना टिओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।