मेदिनीनगर : पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव निवाशी चनरदेव राम के पुत्र किसान राजकेष राम उम्र 50 वर्ष की मंगलवार की शाम खेत में घोरानी करने के क्रम में बिजली करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम राजकेश राम अपने घर के नजदीक खेत में घोरानी कर रहे थे।इसी बीच बिजली का तार उनके ऊपर गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल होने की सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर घायल राजकेश राम को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।