जमशेदपुर : बीते रविवार मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 में पुलिस ने छापेमारी कर बाइक सवार एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरा अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर चली आई। गिरफ्तार अपराधी बड़ा साजिद उर्फ फैजान कुरैशी मानगो आजाद नगर रोड नंबर 8 का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी वन गोपाल प्रसाद भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि देर रात्रि 12:10 बजे सूचना मिली कि बाइक सवार दो अपराधी कपाली की तरफ से मानगो थाना क्षेत्र में आकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए मानगो पारडीह एनएच 33 में पहुंचे तो देखा कि बाइक पर दोनों अपराधी मानगो की तरफ आ रहे हैं। इस दौरान पुलिस को देखकर एक भाग गया। जबकि फैजान कुरैशी को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी और उसका साथी बीते दिनों आजाद नगर रोड नंबर 8 में मारपीट और फायरिंग मामले में भी शामिल थे। फैजान कुरैशी पूर्व में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी मामले में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है। टीम में मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई आमीर हम्जा, एएसआई मो. औरंगजेब और आरक्षी 625 बलराम गोप समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
मानगो पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
