सेलारी पंचायत क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई मारपीट में एक नाबालिग को किया गया निरुद्ध

पलामू: सेलारी पंचायत क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई मारपीट में एक नाबालिग को किया गया निरुद्ध, 17 पर दर्ज है मुकदमा पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी पंचायत देल्हा गांव में तीन दिन पहले जमीन विवाद में हुई मारपीट में बुधवार को एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। इस सिलसिले में 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज है। मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। बताते चलें कि संतोष महतो, चंद्रिका महतो, रौशन कुमार, भगमानी देवी एवं ज्ञानती देवी के साथ गांव के ही 17 लोगों ने मिलकर मारपीट की थी। इस संबंध में सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दरअसल मारपीट से जो जख्मी हुए है उस पक्ष के लोगों को अबुआ आवास योजना स्वीकृत हुआ है। वे लोग मकान बनाना चाहते हैं, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग संबंधित जगह को अपनी जमीन बताकर मकान निर्माण का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी, जिससे चांद्रिक महतो का हाथ टूट गया है, जबकि अन्य लोग जख्मी हुए थे। सभी का इलाज किया गया।थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि रामरति महतो, ललन महतो, अरविंद, वशिष्ठ, धूपन, जाउत्री देवी, बृजदेव, श्याम देव, रमेश, लखन, कमलेश, लवकुश कुमार, द्रौपदी देवी, प्रमिला देवी, बसंत महतो बुधन महतो एवं एक नाबालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Related posts