मृतक रांची में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था
मेदिनीनगर : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी ननफुलिया में पंचायत सचिवालय से सटे मध्य विद्यालय के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक को तीन से चार गोली मारी गयी है।उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की पहचान चैनपुर के अस्पताल चौक टाड़ मुहल्ला निवासी स्व. राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार उर्फ बिल्ला कमलापुरी (22) के रूप में हुई है।सूचना मिलने के बाद पुलिस गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान एवं घटना का कारण जानने में जुटी है। युवक चोरी एवं लूट के मामले में जेल भी जा चुका है।घटना मंगलवार शाम 8 बजे की है।
बताया जाता है कि विवेक कुमार उर्फ बिल्ला कमलापुरी समेत कई युवक कंकारी ननफुलिया में पंचायत सचिवालय से सटे मध्य विद्यालय की ओर घूमने गये थे। सीएनजी टेम्पो एवं बाइक में सभी सवार थे। अचानक विवेक कुमार उर्फ बिल्ला कमलापुरी को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद टेम्पो एवं बाइक से सारे लोग भाग निकले।सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा टीम बनाकर मामले की जांच में जुट हुए हैं।चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि घटना के पास तीन खोखा बरामद किया गया है जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कंकारी के दो अपराधियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।विवेक कुमार कमलापुरी पिछले दो वर्षों से रांची में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी कर रहा था।विवेक रांची में कहां और किस कंपनी में नौकरी कर रहा था, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी. कुछ दिनों पहले ही विवेक रांची से पलामू आया था.
इस बीच मंगलवार को वह घर में यह बात बोलकर निकला कि वह बकाया रकम लेने के लिए जा रहा है.लेकिन मंगलवार की देर शाम को खबर मिलती है कि विवेक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत विवेक को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां इलाक के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए और रो-रो कर उनका हाल बुरा बना हुआ है।