डीडीसी ने पटमदा में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का किया भौतिक सत्यापन, अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा

जमशेदपुर : डीडीसी मनीष कुमार ने बुधवार पटमदा प्रखण्ड में अबुआ आवास और आम बागवानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पटमदा प्रखंड के माचा स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा में शामिल होकर बच्चों के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक चलाये जा रहे अभियान में शामिल होकर बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के सुझाव देते हुए जागरूक भी किया। वहीं क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होंने माचा गांव में अबुआ आवास लाभुकों के घरों का निरीक्षण कर सत्यापन भी किया। 15 वें वित्त आयोग से निर्मित सिंचाई नाली का निरीक्षण, मनरेगा योजना से तैयार आम बागवानी का भी निरीक्षण किया। अबुआ आवास लाभुकों की जांच में मौके पर मौजूद बीडीओ पटमदा को योग्य लाभुकों को ही आवास योजना का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी किया। इसी तरह आगामी लोकसभा निर्वाचन के निमित्त डीडीसी ने विभिन्न मतदान केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन भी किया। साथ ही केंद्रों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, रैंप, शौचालय, पहुंच पथ, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने माचा सीएचसी का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में किसी तरह लापरवाही न बरतने का निर्देश भी दिया। वहीं अस्पताल परिसर में गर्मी के मद्देनजर चापाकल का निर्माण करवाने का निर्देश भी दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, बीडीओ पियूषा शालीना डोना मिंज, जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर क्रिस्टोफर बेसरा समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts