जनता की इच्छा हुई तो एक बार पुनः लड़ेंगे पंचायत चुनाव
गिरिडीह:- देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरिया के युवा समाजसेवी सह सहायक शिक्षक मुमताज़ अंसारी के अनुसार अबुआ आवास योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ केवल योग्य लोगों को ही मिलना चाहिए। कहा कि पंचायत में वर्तमान समय में काफी संख्या में आवास रहित निर्धन लोग हैं जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि विगत पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी मुमताज़ बेगम ने बतौर मुखिया प्रत्याशी चुनाव लडा़ था जिन्हें पंचायत वासियों का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद मिला था। महज 100 मतों के अंतर से उन्हें चुनाव में विफलता मिली थी। कहा कि यदि पंचायत वासियों की इच्छा हुई तो आगामी पंचायत चुनाव में एक बार पुनः भाग्य आजमाया जाएगा। कहा कि फिलहाल बच्चों को पढ़ाने एवं पंचायत में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर गंभीर हूं। प्रयास रहता है कि पंचायत एवं पंचायत वासियों के लिए कुछ कर सकुं।