गिरिडीह:- देवरी प्रखंड के सलैयडीह उर्फ़ खोरोडीह पंचायत के मुखिया दशरथ रविदास ने अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन में ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की वकालत करते हुए कहा कि ग्राम सभा अबुआ आवास योजना में योग्य लाभुकों के चयन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया है। कहा कि यदि इस योजना में आयु को प्राथमिकता दी गई तो इससे कई योग्य लाभुक इस योजना का लाभ लेने से वंचित रहेंगे साथ ही पंचायत वासियों के बीच मुखिया के प्रति असंतुष्टि और निराशा बढ़ेगी।
पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय ने कहा कि ऐसा करने से आम जनता को नहीं केवल बाबुओं को इसका लाभ मिलेगा। यह गलत है इसलिए पुर्व की भांति ही ग्राम सभा को इस योजना में तरजीह दिया जाना चाहिए।