आवास रहित कई योग्य लाभुक अबुआ आवास योजना के लाभ से रह जा रहे हैं वंचित

नल-जल योजना के तहत भी गांव में नहीं पहुंचा है पानी

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाबेडा़ के ग्राम परसाबेडा़ में कई ऐसे आवास रहित योग्य लोग हैं जिन्हें अबुआ आवास योजना का सही मायने में लाभ मिलना चाहिए लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ऐसे लोगों का नाम उक्त योजना की सूची से नदारद हैं।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वे बांस की टोकरी और पंखा बनाकर किसी तरह से अपना गुजर-बसर करते हैं। इनमें से अधिकांश लोगों के पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है जिसके कारण ये लोग खपरैल और फूंस के घरों में रहने को विवश हैं। लोगों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार-बार आग्रह किया गया है कि हमारे लिए भी अबुआ आवास योजना के तहत आवास का प्रबंध करें लेकिन कोई हमारी सुनने के लिए तैयार नहीं है।

कुछ अन्य लोगों के अनुसार गांव में नल-जल योजना के तहत एक भी जल मीनार नहीं लगा हुआ है। हम लोगों को पानी की भी बहुत दिक्कत है। हमारे घरों की महिलाएं यहां से काफी दूर जाकर पानी लाते हैं। गर्मी के मौसम में हम लोगों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो जाती है। हम गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। हम किस से फरियाद करें।

Related posts