गिरिडीह:- अबुआ आवास योजना के निर्माण में बालू नहीं मिलने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है जिसको लेकर सरिया प्रखंड मुखिया संघ ने अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उपायुक्त से प्रखंड में अबुआ आवास के निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। आवेदन में लिखा गया है कि बालू उपलब्ध हो जाने से लाभुकों के आवास जल्द बन सकेंगे।
मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता,प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत कुमार मंडल, मुखिया अजय यादव,पिंटु यादव, धनेश्वर साव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक तूरी आदि उपस्थित थे।