पंचायत में कई योग्य लाभुक हैं अबुआ आवास से वंचित तो कई लाभ पाकर ख़ुश

गिरिडीह:- सदर प्रखंड के खावा पंचायत में अबुआ आवास योजना का लाभ पाकर लाभुकों में प्रसन्नता देखी जा रही है तो वहीं कुछ योग्य लोग जो इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हैं जिनके बीच असंतुष्टि एवं निराशा व्याप्त है।

मनियांमांडी गांव निवासी अबुआ आवास योजना की लाभुक बेबी कुमारी ने बताया कि यह योजना पाकर ख़ुश हूं। पति विकलांग हैं। घर टूटा-फूटा और कच्चा होने के कारण उसमें रहना दुष्कर है लेकिन अब इस योजना के लाभ से हमारा अपना एक पक्का घर हो जाएगा। कहा कि उक्त योजना के तहत पहली किश्त की राशि के रूप में 30 हजार रुपए मिले हैं जिससे आवास निर्माण का कार्य चल रहा है।
वहीं मनियांमांडी के पहरियाडीह निवासी छटु रजक ने कहा कि मैं एक गरीब मजदूर हूं‌। मेरे पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है। आपकी योजना कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के लिए मैंने आवेदन जमा किया था,सूची में मेरा नाम भी चढ़ा है लेकिन मुझे आवास नहीं दिया गया। कुछ अन्य लोगों ने भी कहा कि वे अबुआ आवास योजना के लिए सुयोग्य हैं किन्तु लाभ से वंचित रह गए हैं।

Related posts