मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- कल दिनांक 14 जनवरी 2024 को विवाह भवन गिरिडीह में जिला मुखिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी जिसमें मुख्य रूप से झारखण्ड सरकार के अवर सचिव के द्वारा निर्गत किए गए पत्र जिसमें अबुआ आवास के क्रियान्वन में मार्गदर्शिका तथा दिया गया आदेश कि योग्य लाभुकों के वरीयता निर्धारण में अत्यधिक उम्र के लाभुकों को प्राथमिकता दिया जाए है जबकि अबुआ आवास की जो मार्गदर्शिका पुर्व में झारखण्ड सरकार द्वारा निर्गत किया गया था उसमें यह स्पष्ट था कि योग्य लोगों का चयन तथा प्राथमिकता ग्राम सभा के द्वारा दिया जाए।
वर्तमान में जो पत्र निर्गत हुआ है उस पत्र के आलोक में अगर योग्य लाभुकों को वरीयता यदि उम्र के आधार पर दिया जाता है तो कई जरुरतमंद जिन्हें अबुआ आवास की अत्यधिक आवश्यकता है वे इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।
चुंकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य भी कम है इसलिए जिला मुखिया संघ सरकार से यह मांग करती है कि प्राथमिकता तथा वरीयता तय करने का अधिकार ग्राम सभा को दिया जाए अन्यथा मुखिया संघ गिरिडीह के सभी मुखिया ग्राम सभा की काॅपी प्रखंड में जमा नही करेंगे तथा उक्त मांग को लेकर संघ आंदोलन करने पर भी बाध्य होगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल, संरक्षक महेन्द्र प्रसाद वर्मा, बेंगाबाद प्रखण्ड अध्यक्ष मो. शमीम, गाण्डेय प्रखण्ड अध्यक्ष दशरथ किस्कू, शिवनाथ साव, रवींद्र मंडल, बीरबल मंडल, शब्बीर आलम, मुन्ना लाल साव, अनील रजक, आशा देवी, मोहन मंडल आदि उपस्थित हुए।