अबुआ आवास योजना में लाभुकों को वरीयता निर्धारण के संबंध में जिला अध्यक्ष ने मंत्री को लिखा पत्र

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- जिला मुखिया संघ अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने अबुआ आवास योजना में लाभुकों के वरीयता निर्धारण को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री झारखण्ड सरकार आलमगीर आलम को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मंत्री से योजना में वरीयता निर्धारण हेतु ग्राम सभा को अधिकार देने की मांग की है।

 

पत्र में जिला अध्यक्ष ने लिखा है कि झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग सचिव के पत्रांक संख्या 4545 (A) दिनांक 20/10/2023 के मार्गदर्शिका के आलोक में सभी मुखिया मिशन मोड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का ग्राम विकास विभाग के सचिव के पत्रांक संख्या 5355 दिनांक 16/12/2023 के आदेशानुसार सत्यापन के उपरांत गिरिडीह जिला में सभी ग्राम पंचायतों में 4/1/2024 को ससमय ग्राम सभा द्वारा योग्य लाभुकों की प्राथमिकता का निर्धारण भी किया जा चुका है परन्तु पुनः ग्राम विकास विभाग सचिव के पत्रांक 58 दिनांक 5/1/2024 के कंडिका में लाभुकों के जन्मतिथि को वरीयता निर्धारण में उच्च प्राथमिकता हेतु प्राप्त निर्देश से योग्य लाभुक सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित रह रहे हैं। माननीय के संज्ञान में जिला मुखिया संघ गिरिडीह ध्यान आकृष्ट करना चाहती है कि गृह विहीन एवं कच्चे घरों में रहने वाले परिवार इस योजना से वंचित रह जाएंगे।

इसके लिए ग्राम सभा/ मुखिया किसी तरह का जवाबदेह नहीं होगा।

अतः श्रीमान से जिला मुखिया संघ गिरिडीह आग्रह करती है कि पत्रांक संख्या 58/ दिनांक 5/1/2024 के कंडिका में जन्मतिथि से वरीयता निर्धारण विलुप्त करते हुए ग्राम सभा को सर्वोपरि अधिकार देने की कृपा की जाए ताकि योग्य लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में अच्छादित किया जा सके।

 

पत्र की एक-एक प्रतिलिपि

मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार,

सचिव ग्राम विकास विभाग झारखण्ड सरकार,

निदेशक पंचायती राज झारखण्ड सरकार, एवं

उपायुक्त गिरिडीह को भी भेजा गया है।

Related posts