जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को आधार बनावाने व सुधार करवाने, मोबाइल संख्या अपडेट करवाने समेत आधार संबंधी अन्य सेवाओं में सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से विधायक सरयू राय के कार्यालय क्वार्टर. नंबर 1, टाटा स्टील का पुराना होमियोपैथिक डिस्पेंसरी और रिक्रिएशन क्लब के पीछे कदानी रोड बारीडीह में रविवार से पांच दिवसीय शिविर प्रारंभ किया गया है। जिसमें कोई भी नागरिक अपना आधार संबंधी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं रविवार पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने अपना आधार से संबंधित सेवा का लाभ उठाया। बताते चलें कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार आधार सेंटर नहीं होने के कारण नागरिकों को काफी कठिनाई हो रही थी। साथ ही लोगों को इससे संबंधित कार्य के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। वहीं विधायक कार्यालय में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग अपना आधार अभिप्रमाणित करवाने के लिए आते हैं। एक ही स्थल पर आधार अभिप्रमाणित करने के साथ-साथ लोगों को आधार अपडेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय से अनुरोध कर पांच दिवसीय आधार शिविर लगवाया गया है। जिसका आज से सुभारंभ हुआ और अगले पांच दिनों तक यह चलेगा। साथ ही इसकी देखरेख विधायक कार्यालय में अशोक कुमार, बीरेन्द्र सिंह एवं अमित कुमार द्वारा किया जा रहा है।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...