मेदिनीनगर: झारखंड में भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का ग्राफ बहुत ही तीव्र गति से बढ़ेगा क्योंकि विगत 5 माह से माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को बंद कर कैद कर लिया था,जो आज माननीय मुख्यमंत्री जी को बेल मिल गया है और अब होने वाला चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ हर एक-एक कार्यकर्ता हर विधानसभा पर मजबूती के साथ लड़ेगा , क्योंकि हमारे सिर्फ नाम नहीं है हमलोग काम करने वाले हैं,पर जो आरोप लगा था , उससे भी तमाचा मारा गया बीजेपी पार्टी के मुंह पर,जो अटकलें जेल में बंद होने के चलते लगता था कि चुनाव मजबूती से नहीं लड़ेंगे लेकिन अब झारखंड में मजबूती के साथ लड़ेंगे क्योंकि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता मुन्ना कुमार ने सारी बात को कहें । क्योंकि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र का सतबरवा सदर चैनपुर रामगढ़ भंडारिया बरगढ़ सभी प्रखंड के तमाम कमेटी का अब तीव्रता में बैठक बुलाकर डालटेगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हो या राजमहल से भी उम्मीदवार हो। सभी मजबूत सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी बन चुका है ।पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता का अंदर से जो जुनून के साथ कार्य करने में लगे हुए हैं,क्योंकि आज का जो समय है जो झूठी मक्कारी पर जो बीजेपी एक झूठी पार्टी साबित हो रही है जो कि क्षेत्र के जनता को ठगने का काम किया है झारखंड ऐसा प्रदेश में सबसे ज्यादा बीजेपी पार्टी , जेएमएम, और कांग्रेस पार्टी के राज चला है और झामुमो दोनों पार्टियों कांग्रेस के उखाड़ फेंकने के लिए तीसरा विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी आ रहा है।अब झारखंड प्रदेश में आम आदमी पार्टी का शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और भ्रष्टचार मुद्दा बना है ।इस मामले पर जनता के साथ संवाद स्थापित कर मजबूती के साथ चुनाव लडेगी आम आदमी पार्टी।